देवरिया टाइम्स
पतंजलि युवा भारत, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, एवं पतंजलि किसान सेवा समिति जिला इकाई की ओर से योग से व्यक्तित्व राष्ट्रीय चरित्र निर्माण अभियान के तहत पतंजलि योगपीठ का वार्षिकोत्सव 5 जनवरी मंगलवार को जिला कार्यालय में मनाया गया।
पतजंलि युवा भारत के सानिध्य में सुबह श्री गांधी इण्टरमीडिएट कॉलेज महुआपाटन बाजार देवरिया में जिला प्रभारी अर्जुन राव द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। दीप प्रज्वलन वैदिक ओंकारनाद से शुरू हुए कार्यक्रम में प्रदीप यादव ने योग, आयुर्वेद, स्वेदशी वैदिक भारतीय संस्कृति के महापर्व पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

महिला पतजंलि योग समिति प्रभारी कुसुम जी, युवा भारत जिला प्रभारी अर्जुन जी, जिला योग प्रचारक दीपक जी साथ मे प्रदीप यादव, विष्णु वर्मा, अमृता गुप्ता, पुष्पा शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा शाम को हनुमान मंदिर देवरिया में यज्ञ एवं वृक्षारोपण किया गया।
योगऋषि स्वामी रामदेव आचार्य बालकृष्ण के सपनों का भारत बनाने के लिए गुरु कार्य राष्ट्र कार्य में निमित होकर गांव-गांव में निशुल्क योग शिविर एवं आरोग्यम, धन योगोन्मुख राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने के लिए स्वस्थ-समृद्ध भारत के लिए हर सुबह की शुरूआत योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, गोधन-पशुधन आधारित खेती व्यसनमुक्ति का संकल्प किया।