देवरिया टाइम्स
दि0 26.04.2021 को एनसीबी लखनऊ द्वारा थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत से एक ट्रक में छिपाकर रखी 02 कुंतल अवैध गांजे के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए एनसीबी लखनऊ में मु0अ0सं0-18/2021 धारा-8(सी)20 एवं 29 एनडीपीएस ऐक्ट पंजीकृत कराया गया था, दिनांक 27.04.2021 को गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत करने से पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर में चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान अभियुक्त विजय प्रसाद पुत्र स्व0 बाबूलाल प्रसाद निवासी-लक्ष्मीपुर थाना-मेैरवा जनपद-सिवान (बिहार) हा0मु0 उदलगुरी थाना-उदलगुरी जनपद-उदलगुरी (असम) फरार हो जाने के फलस्वरूप थाना सलेमपुर में मु0अ0सं0-70/2021 धारा-224 भादंसं पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त के ऊपर पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा 25,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। आज दि0 01.05.2021 को जनपद की एसओजी टीम एवं थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा हरैया मोड़ के पास से अभियुक्त विजय प्रसाद उपरोक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।