देवरिया टाइम्स
देवरिया-कसया जिला सहकारी बैंक सभागार में रविवार को कोआपरेटिव बैंक इंप्लाइज यूनियन का चुनाव हुआ, जिसमें गिरिजेश कुमार सिंह अध्यक्ष व शेषनाथ यादव मंत्री चुने गए।
यूनियन के निवर्तमान अध्यक्ष विनोदकांत मिश्र की अध्यक्षता में सामान्य निकाय की बैठक हुई। उन्होंने पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी के गठन के लिए इकाई के आजीवन संरक्षक जगन्नाथ श्रीवास्तव को चुनाव अधिकारी नामित किया। पर्यवेक्षक के रूप में मंडलीय मंत्री अनुराग सिंह मौजूद रहे। कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद, उपाध्यक्ष रणवीर शाही, रामकुमार त्रिपाठी, राकेश व अजय कुमार, उपमंत्री श्रीकांत भारती, कोषाध्यक्ष शिवराम प्रकाश, संयुक्त मंत्री दिलीप कुमार शर्मा, संगठन मंत्री सत्यप्रकाश व नवीन पटेल, सहायक मंत्री दिनेश गौड़, रामबचन, नर्वदा पांडेय, सुरेश सिंह, मणि प्रताप राव व शैलेंद्र कुमार, आडिटर चंद्रसेन सिंह, विधि मंत्री विनायक यादव, संगठन मंत्री सुधीर शाही घोषित किए गए। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरिजेश कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 जिला सहकारी बैंकों को विलय करने को कहा है। इसके लिए संघर्ष किया जाएगा। जिससे प्रदेश स्तर पर एक नया व विशाल सहकारी बैंक अस्तित्व में आ सके।