देवरिया टाइम्स
आज शहीद दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया तथा देश को आजाद कराने में उनकी त्याग बलिदान एवं सहादत को याद किया गया। साथ ही उनके जीवन आदर्शो से प्रेरणा लेते हुए देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने में अपना योगदान देने का आवाहन किया गया।

भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरुप कलक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवंर पंकज एवं मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल विन्द, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला ने कलेक्ट्रेट में पूर्वान्ह 11 बजे अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियो को 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण किया गया। अधिकारियों द्वारा कहा गया कि देश की आजादी में अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले अमर शहीद हमारे प्रेरणा के स्त्रोत है, उनके त्याग से ही हमे आजादी मिली है। उनके बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है।