देवरिया जिले मे स्थित नुनखार मे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढते पेट्रोलियम व गैस पदार्थों के दामों को देख कर युवाओं में आक्रोश है आज सरकार ने रोजगार के सारे अवसर खत्म कर दिये हैं आज किसान भी बेबस और लाचार है इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विवेक मिश्रा जिला अध्यक्ष (युवा कांग्रेस) ने कहा कि आज जो देश में सरकार बस दो लोगों के लिए कम कर रही है बस उनको फायदा पहुंचाने का काम कर रही है देश व प्रदेश मे भ्रष्टाचार छाय हुआ है सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है और लोकतंत्र की हत्या कर रही सभा को संबोधित करते हुए निखिल तिवारी जिला सचिव (युवा कांग्रेस) ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही देश व प्रदेश का विकास कर सकती है और युवाओं को रोजगार दे सकती है कार्यक्रम को सम्बोधित धर्मवीर भारती ने कहा कि किसन नौजवानों को समस्या को सरकार दुर नही कर पा रही है देश के लोग परेशान है प्रदर्शन मे उपस्थित मनीष भारती,सिद्धार्थ गोंड,विभूति प्रसाद गौड़,कर्मवीर भारती,धर्मवीर भारती आदि लोग प्रदर्शन मे उपस्थित रहे