देवरिया टाइम्स
दिनांक 28/29.03.2021 की रात में एसओजी टीम देवरिया की सरकारी बोलेरो वाहन को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने के संबन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-183/2021 धारा-379 भादंसं का अभियोग अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना वरिष्ठ उ0नि0 विपिन मलिक थाना कोतवाली देवरिया द्वारा की जा रही है। दिनांक 31.03.2021 को लावारिस हालत में थाना पटेहरवा पुलिस को हतवा मोड़ थाना पटेहरवा के पास बरामद हुई थी, जिसके संबन्ध में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसओजी टीम देवरिया क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि दिनांक 05.04.2021 को मुखबिर की सूचना पर कसया ओवरब्रीज के पास से एक स्कारपियो वाहन बिना नम्बर से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.शम्भू पाण्डेय पुत्र स्व0 फौजदार पाण्डेय निवासी-लोहटी थाना-कटया जनपद-गोपालगंज (बिहार) 02. विपिन कुमार तिवारी पुत्र शिवपूजन तिवारी निवासी-कुरमौटा मंझरिया थाना-कसया जनपद-कुशीनगर, 03.राकेश कुशवाहा पुत्र हरिवंश कुशवाहा निवासी-अनिरूधवा थाना-कसया जनपद-कुशीनगर, 04.अंजनी सिंह उर्फ टिंकू पुत्र श्रीप्रकाश सिंह निवासी-खेमादेई थाना-लार जनपद-देवरिया बताया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा एसओजी टीम देवरिया की सरकारी बोलेरो वाहन को चोरी किये जाने की घटना का इकबाल किया गया। घटना के दिन मौके पर मौजूद उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव द्वारा एसओजी टीम की आॅफिस में आये अभियुक्त राकेश एवं अंजनी उपरोक्त की शिनाख्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक अदद लाइसेंस पिस्टल मय मैगजीन, एक अदद देशी तमंचा, एक अदद जिंदा कारतूस एवं 01 कि0ग्रा0 चरस बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त अंजनी सिंह का आपराधिक इतिहासः-
01.मु0अ0सं0-07/2018 धारा-414,341भादंसं थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज (बिहार)
02.मु0अ0सं0-379/2014 धारा-302,201 भादंसं थाना लार जनपद देवरिया,
03.627/2019 धारा-25 आम्र्स ऐक्ट थाना कोतवाली जनपद देवरिया,
अभियुक्त शम्भू पाण्डेय का आपराधिक इतिहासः-
01.मु0अ0सं0-49/97 धारा-25(1)बी/ए/26 आम्र्स ऐक्ट थाना कटया बिहार
02.मु0अ0सं0-382/2017 धारा-186,353,332 भादंसं थाना कटया बिहार
03.मु0अ0सं0-7/2018 धारा-379 भादंसं थाना कटया बिहार
04.मु0अ0सं0-12/2018 धारा-30ए बिहार मद्यनिषेध अधिनियम थाना कटया बिहार
05.मु0अ0सं0-136/2018 धारा-395,397 भादंसं थाना कटया बिहार,
06.मु0अ0सं0-118/2021 धारा-379 भादंसं थाना कटया बिहार।