देवरिया टाइम्स
गौरीबाजार ब्लॉक के ग्रामसभा बागापार में आयोजित हो रहे नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं और बच्चों ने गर्मजोशी के साथ भाग लिया।

कलश यात्रा सर्वप्रथम बागापार के पूजन मंगलकारणी शिव मंदिर से पूजन के उपरांत यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई। उसके उपरांत यात्रा ग्राम सभा करौधि से होते हुए गुलहरिया चौराहे पर पहुची जहां पर लोगो ने कलस लेकर चल रही कन्याओ को जलपान कराया उसके बाद ग्राम सभा सहसा , पड़री होते हुए चरियाव स्थित शिव मंदिर पहुँची।

उसके उपरांत चरियाव पोखरे से कलश में जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां आचार्य गणों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश को स्थापित करवाया। यज्ञ कार्यकारी समिति के अध्यक्ष मनोज गोंड ने बताया कि यह यज्ञ 24 मार्च तक चलेगा। यज्ञ में प्रतिदिन यज्ञकर्ता पंडित शिव जी महाराज का प्रवचन होगा और रात्रि के समय रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर हीरा गोंड, दुर्गेश सिंह, हरिनाथ यादव, मुनीब सेठ, पन्नेलाल यादव, धर्मेन्द्र कुमार, देवेंद्र यादव, उदयभान सिंह, वकील , अंकित यादव, संदीप यादव,आदि मौजूद रहे।