देवरिया टाइम्स
भारतीय जनता पार्टी सलेमपुर द्वारा गुरुवार को जिला पंचायत वार्ड नम्बर 38 में ग्राम चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत धनपुरवा में किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए उन्हें पत्रक का वितरण भी किया ।इस दौरान ब्लाक संयोजक रविन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने ग्रामवासियों को पंचायत चुनाव में अपनी सक्षम भागीदारी, सभी को मतदान करने के साथ ही प्रदेश सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों, ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए किये गये कार्यों की जानकारी दी।

मण्डल मंत्री अजय दुबे वत्स ने प्रदेश सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि सबको शिक्षा का सामान अवसर, महिला सशक्तिकरण के क्रम में मिशन शक्ति कार्यक्रम, सरकारी नौकरियों व रोजगार सृजन जैसे क्रांतिकारी कदम, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास, शौचालय, स्वच्छ जल, बिजली, उज्ज्वला गैस, किसानों की उन्नति व समृद्धता के बारे में बताया।
उक्त कार्यक्रम में अनिल ठाकुर,राकेश राजभर,विकास रौनियार, रवि कुशवाहा,रामप्रवेश यादव आदि मौजूद रहे।