देवरिया टाइम्स
रविवार को भटनी रेलवे स्टेशन पर भटनी जीआर पी की टीम करीब एक दर्जन गाड़ियों में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस में प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्टेशन परिसर में पूछताछ केंद्र के उदघोषक यंत्र से भी कोरोना वायरस के प्रति सचेत रहने की जानकारी दी जा रही है।
जीआरपी भटनी के थानेदार ब्रजेश कुमार मौर्य, दरोगा शशिनाथ अपनी टीम के साथ मुंह पर मास्क लगाए कृषक एक्सप्रेस के आते ही यात्रियों को जागरुक करने लगे। ब्रजेश कुमार ने बताया कि भीड़ वाले स्थानों पर सर्दी-जुखाम से पीड़ित मरीजों से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए तथा हाथों को बार – बार धुलना चाहिए।
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करना चाहिए। बेवजह अपने चेहरे को हाथ से नहीं छूना चाहिए। खांसी और बुखार होने पर यात्रा करने से परहेज करते हुए चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। टीम ने मौर्य एक्सप्रेस, इंटरसीटी एक्सप्रेस, सवारी गाड़ी सहित एक दर्जन गाड़ियों में सफर करने वाले यात्रियों को जागरुक किया गया। इस दौरान कांस्टेबल चन्द्रपाल, सतपाल यादव, एनाम खां, आलोक मणि आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे। थानेदार ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.