देवरिया टाइम्स/गोरखपुर
गोरखपुर में नर्स की ट्रेनिंग के दौरान सहेली से झगड़ा होने पर युवती ने उसे बदनाम करने के लिए फेसबुक पर फर्जी आई डी बना कर उसकी और उसके परिचित युवक की आपत्तिजनक फ़ोटो पोस्ट कर दी। शिकायत के बाद आरोपित ज्योति को पुलिस ने तारामंडल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया । वह मूल रुप से सिद्धार्थनगर के महुलनी गांव की रहने वाली है। पुलिस ने उसके पास से इस कार्य मे प्रयुक्त मोबाइल एवम सिम को बरामद कर लिया है।
सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि तारामंडल क्षेत्र में एक नर्सिंग होम में कार्यरत लैब टेक्नीशियन ने एसएसपी को पत्र देकर शिकायत की थी कि कोई उनकी तस्वीर लगा कर फर्जी आईडी से वायरल कर रहा है। शिकायत के कुछ दिन बाद एक युवती भी एसएसपी से मिली। उसने बताया कि वह नर्सिंग की पढ़ाई कर रही हैं। पिछले साल वह पढ़ाई के दौरान नर्सिंग होम तीन माह की ट्रेनिंग के लिए गयी थी। वहा काम करने वाले युवक के साथ उसकी फोटो वायरल कर उसके ऊपर शादी कराने की अपील की जा रही है। दोनो मामले सामने आने पर एसएसपी ने इसकी जांच साइबर टीम के शशिशंकर राय को सौपी। वही कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गयीं। जांच में पता चला कि युवती के साथ पढ़ाई करने वाली ज्योति ने यह हरकत की है। युवती से झगड़ा होने पर बदला लेने के लिए उसने फर्जी आईडी से ऐसा किया था।
फोटो वायरल होने से गयी युवक की नौकरी
सोशल मीडिया पर युवती के साथ फोटो वायरल करने से युवक की नौकरी चली गयी। उधर पीड़ित की ट्रैनिंग भी रोक दी गयी। दूसरी ओर पकड़े जाने के बाद आरोपित युवती ने अपनी गलती स्वीकार की और पुलिस से माफी मांगने लगी। हालांकि पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता देखते हुए शख्ती बरती।
साइबर क्राइम : पहली बार गोरखपुर में पकड़ी गयी युवती
यह पहली बार है कि जिले में किसी साइबर क्राइम में युवती गिरफ्तार हुई है इस से पहले जिले में युवक ही गिरफ्तार होते रहे है । पुलिस ने युवती पर छल करने और 66 डी आई टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अपराध साबित होने पर छल करने यानी 419 में तीन वर्ष की कैद के साथ अर्थदण्ड भी लगाया जा सकता हैं। वही आई टी एक्ट की धारा 66 डी में भी तीन वर्ष की कैद की सजा के साथ अर्थदण्ड का प्रावधान है।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.