देवरिया टाइम्स
जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग पर हेतिमपुर से गोकशी के लिए ले जाए जा रहे एक कन्टेनर में 21 बैल एवम एक गाय कुल 22 पशु पुलिस ने बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने वाहन मे बैठे तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक डीसीएम में गोकशी के लिए कुछ पशु ले राष्ट्रीय राजमार्ग से ले जाए जा रहे है। पुलिस तुरंत हरकत में आयी और डीएसएम समेत कुल 22 पशुओ को बरामद कर लिया और तीन तस्कर को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपितो हर अपना नाम अनीस अहमद निवासी टांडा बदली थाना टांडा, दिलशाद और साजिद निवासी कासिमपुर जिला रामपुर के खिलाफ गोवध निवारण एवम पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया । इस बाबत इंस्पेक्टर जयंत सिंह ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.