देवरिया टाइम्स
जनपद के भटनी के नकहनी चौराहे के पास एक व्यक्ति की ईंट से कूच कर हत्या कर दी गयी। व्यक्ति टेंपो चालक था । सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त सूचना के मुताबिक स्थानीय थाना भटनी क्षेत्र के नकहनी गांव के रहने वाले आनंद यादव उम्र करीब 42 साल पुत्र स्व. रामऔतार यादव टेंपो चालक था। वह टेम्पो चला कर अपना और अपने स्वजनों का पालन-पोषण करता था। प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी आनंद टेम्पो लेकर स्टैंड पर गया था। दोपहर बाद जब वह घर नही पहुचा तो स्वजन ने खोजने लगे। उसके बाद स्वजनों ने पाया कि आनंद नकहनी चौराहे के समीप एक मिठाई की गोदाम के पीछे घायल पड़ा है।

उसके पास ही खून से लतपथ एक ईंट पड़ा था । स्वजनों ने उसे लेकर भटनी सीएचसी पहुचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी के कैमरे को खंगाला तो एक संदिग्ध ईंट लेकर गोदाम के पीछे जा रहा है । पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।