देवरिया टाइम्स
शनिवार को उ0नि0 संजय कुमार मय हमराही देखभाल क्षेत्र, रोकथाम अपराध, तालाश वांछित अभियुक्त हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे, कि मुखबिर से सूचना पर हनुमानगंज चैराहे के पास से एक व्यक्ति को एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से नाम पता पूछने जाने पर उसके द्वारा अपना नाम पता अंबरीश पाण्डेय पुत्र उदयभान पाण्डेय निवासी-रामगुलाम टोला शांति नगर वार्ड नंबर 11 थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद करते हुये तरकुलवा पुलिस द्वारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।