4.6 C
New York
Sunday, March 19, 2023

Buy now

spot_img

गौरीबाजार:चोरी की मोटर साईकिल समेत एक गिरफ्तार

देवरिया टाइम्स

दिनांक 23.03.2021 को थाना गौरीबाजार क्षेत्रान्तर्गत बागापार मन्दिर के पास से वादी मुनीब गुप्ता S/O मिठाई लाल गुप्ता ग्राम बागापार पो0 कतौरा थाना गौरीबाजार जिला देवरिया की मोटर साइकिल हिरो HF डीलक्स, मोटर साईकिल का न0 UP 52 AU 1877 अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना गौरीबाजार में मु0अ0स0 120/2021 धारा 379 भा0द0सं0 व 179(1) MV एक्ट पंजीकृत हुआ है, जिसके विवेचना के क्रम में आज दिनांक 17.04.2021 को उ0नि0 सजनू यादव मय हमराह क्षेत्र में भम्रणशील थे कि मुखबिर खास की सूचना पर सिरजम चौराहे के पास से उक्त चोरी हुयी मोटर साईकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया,

जिसके द्वारा अपना नाम व पता दीपक चौहान उर्फ बब्बल चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान साकिन नरायनपुर तिवारी टोला सेमरहना थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया बताया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी की मोटरसाईकिल की बरामदगी से थाना गौरीबाजार पर पंजीकृत मु0अ0स0 120/2021 धारा 379 भा0द0सं0 व 179(1) MV एक्ट का सफल अनावरण किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles