देवरिया टाइम्स
बघौचघाट थाना क्षेत्र के मेंहदी पट्टी के समीप से पुलिस ने महिला चेन स्नेचर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो सोने की चेन व अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने महिला को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

महाशिवरात्रि के दिन सखनी स्थित नाथ बाबा मंदिर में दर्शन करने गई तीन महिलाओं से सोने की चेन चुरा ली गई। इस मामले में प्रीति सिंह पुत्री दिनेश सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। सूचना पर पुलिस ने सोमवार को मेंहदी पट्टी के समीप से एक महिला को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान महिला के पास से दो सोने की चेन, एक मंगलसूत्र बरामद किया गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम अमृता उर्फ मंजू पत्नी नारद उर्फ पिटू निवासी बेलपार थाना कोतवाली सलेमपुर बताई। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने कहा कि महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।