देवरिया टाइम्स
भटनी रेलवे गेस्टहाऊस में हुए रेप के आरोपी रेलकर्मी को सोमवार को उसे निलंबित करते हुए जेल भेज दिया। उसने शनिवार को रेलवे के गेस्ट हाउस के एक किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसके हाथ पांव बांध झाड़ियों में फेंक दिया था।
भटनी रेलवे स्टेशन के दक्षिणी कॉलोनी में स्थित अधिकारी विश्राम गृह में एइएन का ट्रालीमैन संतोष यादव ठहरा हुआ था। देर रात उसने महिला रेलकर्मी की नाबालिग बेटी को पानी मांगने के बहाने बुला कर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसके हाथ पॉव बांधकर झड़ियो में फेंक दिया।

गोरखपुर निवासी ट्राली मैन को पुलिस ने रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।भटनी पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया। देर रात तक पूछताछ के बाद सोमवार को उसका मेडिकल कराया गया। इसके बाद टीम ने देवरिया न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। उसे वहा से जेल भेज दिया गया। वही दूसरी तरफ रेलवे ने संतोष पर विभागीय कार्यवाही करते हुए उसे निलंबित कर दिया है। पुलिस ने पीड़िता का भी रविवार को परीक्षण कराया था।