PMJDY: क्या है पीएम जनधन खाता ? क्या है इसके लाभ ! जाने पूरी स्कीम के लाभ

DigtalDesk
3 Min Read


PMJDY:पीएम मोदी की मुख्य योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री जन धन स्किम


Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: देश में आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब लोगो के लिए सरकारे समय – समय पर कई तरह के स्कीम लांच करती रहती है. उनमे से एक योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY है. इस योजना के तहत कोई भी जीरो बैलेंस खाता खुलवा कर कई तरह का लाभ प्राप्त कर सकता है. इस स्कीम को खासतौर पर इस लिए लॉन्च किया गया है ताकि देश के हर वर्ग को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा जा सके.
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत 28 अगस्त 2023 तक कुल 50 करोड़ से अधिक जनधन खाते खुलवाए गए हैं. वहीं इन खातों में कुल 2.03 लाख करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको योजना के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
आइए जानते है कौन पीएम जन धन खाता कौन खुलवा सकता है?
भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति पीएम जनधन खाता खुलवा सकता है, लेकिन इस स्कीम को खासतौर पर उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अब तक बैंकिंग सिस्टम से नहीं जुड़ पाए हैं. इस खाते को आप बिना किसी बैलेंस यानी जीरो बैलेंस पर खुलवा सकते हैं. इसके साथ ही इस खाते में आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर किसी तरह का जुर्माना नहीं देना पड़ता है. इस अकाउंट को खुलवाने के लिए कोई उम्र की सीमा भी नहीं तय की गई है.
इस योजना के तहत ओवरड्राफ्ट की मिलती है सुविधा
इस स्कीम के तहत गरीब वर्ग को भी बैंकिंग सिस्टम से जुड़ने का मौका मिला है. सरकार अब किसी भी सरकारी योजना के पैसे सीधे DBT के जरिए लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करती है. ऐसे में उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ इस खाते से मिल जाता है. इसके साथ ही इस खाते की मदद से लाभार्थियों को बीमा योजना का लाभ भी मिल रहा है. वहीं अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता है तो आप खाते से ओवरड्ऱॉफ्ट फैसिलिटी भी ले सकते हैं. इस खाते को आप किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी.

Share this Article
Leave a comment