देवरिया टाइम्स
जिले के भाटपार के फुलवरिया से मझौली मार्ग पर सोमवार की खोरहवा चौराहा के निकट बाइक से गिरने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका एक छह साल का बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया । घटना का कारण ब्रेकर बताया जा रहा है जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और हादसा हो गया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
खामपार थाना क्षेत्र के दिसतौली ग्राम पंचायत के पटखौली निवासीनी रौशनतारा (32) पत्नी हासिम सोमवार को भटनी थाना क्षेत्र के मोतीपुर निवासी अपने भाई नासिर हुसैन के साथ मोटरसाइकिल से अपने छह वर्षीय बेटे का इलाज कराने सलेमपुर गई थी। वापस लौटते समय मझौली फुलवरिया मार्ग पर खोरहवा चौराहा के पास ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो जाने से वह सड़क पर गिर गई।
महिला का बेटा भी घायल हो गया। आनन-फानन में लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.