देवरिया टाइम्स
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाटपार रानी ने छात्रों एवं गुरुजनों को हो रही कठिनाइयों को मद्देनजर आज स्टेशन अधीक्षक श्री ब्रजेश जी के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को ज्ञापन सौंपा।नगर मंत्री अमन मिश्र जी ने कहा कि भाटपार रानी शिक्षा का केंद्र हैं।
जहां प्रत्येक दिन शिक्षण कार्य से 1500-2000 छात्रों एवं गुरुजनों का भाटपार रानी मैं आवागमन होता हैं,31 जनवरी 2020 से अपरिहार्य कारणों से छपरा नौतनवा एक्सप्रेस का संचालन ठप हैं जिसके कारण बनकटा से भाटपार रानी,भाटपार रानी से देवरिया प्रत्येक दिन आने जाने वाले छात्रों को विषय परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा हैं।। वहीं आंदोलन प्रमुख सच्चिदानंद पांडेय जी ने कहा कि अगर छपरा नौतनवा एक्सप्रेस को शीघ्र अतिशीघ्र संचालित नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद छात्र एवं गुरूजन के हितों के लिए बड़ा आंदोलन करेगा।
इस दौरान राजीव सिंह,अंशु सिंह,आयुष मिश्र,प्रिंस कुमार गुप्ता, राकेश कुमार यादव, आकाश मोदी,अभिषेक कुशवाहा, अभिषेक चतुर्वेदी,रौनक पांडेय,आयुष मिश्र, निशिकांत मिश्र,विकास मद्धेशिया,ऋषभ शाही,समीर राजभर,विश्वजीत पांडेय, विपुल पांडेय,शिवांश मिश्र,हिंमाशु मिश्र, बलवंत यादव, उत्कर्ष नमो वत्स मिश्र आदि उपस्थित रहें।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.