भटनी /देवरिया टाइम्स
सीआईबी और आरपीएफ देवरिया की टीम ने बुधवार को चौरीचौरा रेल आरक्षण केंद्र पर छापेमारी किया। इस दौरान टीम ने काउन्टर से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से पांच तत्काल व सामान्य टिकट बरामद किए गए। आरोपित के खिलाफ देवरिया आरपीएफ में केस दर्ज किया गया।
अधिकारियों की ओर से मिले निर्देश व होली त्यौहार को लेकर सीआईबी अवैध टिकट कारोबारियों पर कार्रवाई करने में जुटी है। इसी क्रम में सीआईबी प्रभारी दिलीप कुमार सिंह व आरपीएफ एसआई देवरिया रामअवतार गौड़ ने चौरीचौरा रेल आरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। जहां से चौरीचौरा थाना क्षेत्र के चौरा गॉव निवासी इकबाल उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो तत्काल व तीन सामान्य टिकट बरामद किए गए। जिसकी कीमत करीब 22 सौ रुपये बताई जा रही है। आरोपित के विरुद्ध देवरिया आरपीएफ में केस दर्ज किया गया है। इस बाबत सीआईबी प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत पर चौरीचौरा रेल आरक्षण केंद्र से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में कई नाम आये है जांच कर कार्रवाई की जाएगी