देवरिया टाइम्स/भटनी
भरथुआ से भटनी मार्ग पर दोपहर एक टेम्पो पलट गया। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक भरथुआ से भटनी की तरफ जा रही टेम्पो अभी मुजरी चौराहे से आगे की तरफ कोइलाड पुल के पास पहुँची थी तभी अचानक टेम्पो पलट गई। जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।घायलों मे संजू देवी घाँटी उम्र40वर्ष,अंश10वर्ष,अन्शू 7वर्ष,मैना देवी कोला 45वर्ष, दिव्या भरहेचौरा35वर्ष,कपिलदेव साहनी पुत्र राजाराम साहनी 35 वर्ष , गायत्री 45वर्षपत्नी राजाराम साहनी,ग्राम डुमरी थाना भटनी, सुशील दुबे आयु50वर्ष थाना लार का पैर टुट गया है ।