देवरिया टाइम्स
थाना क्षेत्र के एक गांव की 23 वर्षीय युवती को खुखुंदू थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने शादी का झांसा देते हुए अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। युवक ने युवती से कई बार दुष्कर्म किया। आरोप है कि जब युवती ने युवक से शादी करने की बात की तो वह शादी करने से इनकार कर दिया। करीब छह महीने पूर्व युवती ने जब इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो वे युवक पर शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।

इससे नाराज युवक अपने माता-पिता के साथ युवती के घर पहुंचा और मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने मामले को अनसुना कर दिया। थाने से न्याय नहीं मिलने पर युवती ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई। न्यायालय से आदेश मिलने पर पुलिस ने बुधवार को आरोपित युवक मंसूर व उसके माता-पिता पर दुष्कर्म, घर में घुसकर मारपीट करने व धमकी देने का केस दर्ज किया है। एसओ श्यामलाल यादव ने बताया कि न्यायालय की आदेश पर आरोपित युवक व उसके परिजनों पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।