11.7 C
New York
Friday, March 24, 2023

Buy now

spot_img

घर से नाराज युवती को जीआरपी भटनी ने परिजनों को सौपा

देवरिया टाइम्स
घर से नाराज होकर एक मऊ की एक युवती भटनी स्टेशन पहुच गयी। स्टेशन पर एक महिला कांस्टेबल चाँदमती ने जब युवती से पूछताछ की तो युवती ने अपना नाम सुमित्रा पुत्री रविन्द्र राजभर निवासी कसारा थाना कोपागंज जिला मऊ बताया।
मिली जानकारी के अनुसार जब मोबाइल के जरिए युवती के परिजनों से सम्पर्क किया गया तो युवती की मां राधिका देवी एवम नानी प्रभावती देवी पत्नी राजेंद्र निवासी आलापुर मधुबन के भटनी आने पर महिला कास्टेबल के उपस्थिति में युवती को उनके परिजनों को सौप दिया।

भटके बालक को चाइल्ड केयर में सौपा

भटनी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोता हुआ बालक प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात कॉस्टेबल मनोज कुमार एवं सत्यपाल तथा चंद्रपाल के हाथ लगा। जीआरपी पुलिस ने उसे थाने पर लाया एवं बच्चे को नाश्ता कराया । उसके बाद उस से उसके बारे में पूछा गया तो बच्चे ने अपना नाम दिलीप पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी खैरा टोला थाना सोन बरसा जिला सीतामढ़ी बिहार बताया ।

मिली जानकारी के बाद जीआरपी पुलिस ने बाल विकास कल्याण समिति के सदस्य अभिषेक रावत से सम्पर्क कर थाने बुलाकर बच्चे को चाइल्ड केयर के लिए सौप दिया।

देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,745FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles