देवरिया टाइम्स
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष देवरिया गिरधारी तिवारी नोनापार वार्ड नम्बर पन्द्रह से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए श्री तिवारी ने नोनापार आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आने वाले ब्लाक प्रमुख चुनाव में मैं ब्लाक प्रमुख पद भटनी का चुनाव लडुगा और ब्लाक भटनी के सर्वांगीण विकास करने का वादा करता हूं साथ ही पूज्य योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में रहकर जो भी समाजिक कार्य जैसे रोड लाइट तथा अन्य सामाजिक और समाज से जुड़े सभी कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से कइ गांवों में संपादित हो रहा है मुझे किसी पद की लालसा नहीं है लेकिन भटनी ब्लाक उपेक्षा ग्रसित है तमाम तरह की योजनाएं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हो रही है

लेकिन बिचौलियों के बिच में ही फंस जा रही है मुझे अपने लोगों की पीड़ा दिखाई दी और मैं ब्लाक प्रमुख पद के लिए उम्मीदवार के रूप में तैयार हुआ मेरा उद्देश्य और लक्ष्य केवल समाज सेवा है मुझे किसी भी तरह की लालसा नहीं है सबका साथ और सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ना है साथ ही वार्ड नम्बर पन्द्रह की देवतुलय जनता को नमन करता हूं जिन्होंने मुझे निर्विरोध बी डी सी निर्वाचित किया साथ में गौरव तिवारी मिनटु तिवारी अभिषेक मिश्रा गोरख तिवारी अमीत तिवारी जन्मेजय तिवारी सत्येन्द्र उर्फ टिंकू तिवारी सिद्धू तिवारी अनुराग तिवारी अल्ली मुकेश तिवारी रत्नेश तिवारी ननदु आदी ने फुल मालाओं से गिरधारी तिवारी के निर्विरोध निर्वाचित होने स्वागत किया और मिष्ठान आदि का वितरण हुआ ।