देवरिया टाइम्स
नगर पंचायत को भी स्वच्छता के मामले में इंदौर की तर्ज पर विकसित करने के लिए योजना बनायी जा रही है। जिसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने इंदौर के तीन नगरपालिकाओं में घूमकर स्वच्छता के बारे में जानकारी ली। वहां कूड़ा प्रबंधन की विविधत जानकारी अधिकारियों के साथ बैठक कर ली। नगर पंचायत अध्यक्ष भटनी पहुंचकर कूड़े से कम्पोस्ट बनाने की योजना पर अमल करेंगे।

नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ बलराम जायसवाल ने डीएम अमित किशोर से मिलकर देश के सबसे साफ सूथरे शहर के कूड़ा प्रबंधन को जानने की इच्छा जाहिर की थी। डीएम ने इंदौर के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर नगर पंचायत डॉ जायसवाल को वहां कूड़ा प्रबंधन तथा स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए सहयोग मांगा था। 13 व 14 जनवरी को इंदौर, राउ तथा पिथमपुर नगर परिषद में घर घर घूमकर अध्यक्ष ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के दौरान घरों में शून्य निवेश पर कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाए जाने की विधि के बारे में जानकारी ली। नगर पंचायत अध्यक्ष की माने तो तीन दिनों के सर्वे में इन्दौर में लगाए गए कूड़ा निस्तारण केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां प्रशिक्षण लिया। वहां जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह, एसडीएम कृति, अपर आयुक्त संदीप सोनी, अमित दुबे ओम यादव, अमित, क्षितिज जायसवाल, श्रुति त्यागी आदि ने खूब सहयोग किया।