भटनी ।
संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत परिषदीय स्कूलों से रैली निकाली गई। रैली में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्र तथा बृजेश कुमार के साथ आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ती मौजूद रहे। रैली में छात्रों ने लोगों को सफाई अपनाने, कोविड से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग आदि के बारे में जागरूक किया। रैली क्षेत्र के छपिया जयदेव, बेहराडाबर, उसका, सिंहपुर, घांटी, धनौती, अहिरौली, सँवरेजी, बभनौली सहित हर ग़ांव से निकाली गई। इसमें प्रमुख रूप से प्रेमचन्द्र, सूरज, निर्मला, स्वतन्त्र तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
