देवरिया टाइम्स
जिले के उपनगर भटनी के नकहनी में होली के दिन अधेड़ आटो चालक की ईंट से कूंच कर हुई हत्या का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश कर दिया। शराब पीने के दौरान हुए विवाद में आटो चालक की हत्या हुई थी। आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आपको बताते चले कि होली की दोपहर नकहनी निवासी आनंद यादव की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड से नत्थू उर्फ गोबरी पुत्र वासुदेव निवासी निकहनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि शराब की नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ और यह ईंट लाकर मार दिया। जिससे आनंद की मौत हो गई। इसके बाद वह छोड़ कर अपने घर चला गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने कहा कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है।