देवरिया टाइम्स
कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचाव हेतु महाराष्ट्र, दिल्ली एवं गुजरात से ट्रेन से आने वाले यात्रियों की शनिवार की सुबह 10:07 बजे पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी की स्वास्थ्य टीम द्वारा दिल्ली से आनें वाली 04006 लिच्छवी एक्सप्रेस के यात्रियों एवं भटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन के स्टाफ की कोविड 19 की एन्टीजन कीट द्वारा 31 लोगों की जाँच की गई, दो रेलवे कर्मचारी व तीन यात्री सहित कुल 5 लोग कोरोना पाजिटिव मिले है।

शाम को 05017 काशी एक्सप्रेस, 08201 दुर्ग एक्सप्रेस, एवं 01055 मुम्बई एल.टी.टी गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस तीनों ट्रेन में 58 यात्रियों की जाँच की गई। जिसमें एन्टीजन कीट द्वारा जाँच में ग्राम पंचायत–सिरिसिया पंवार , खामपार, देवरिया का एक एक यात्री जो कि 08201 दुर्ग एक्सप्रेस से रायपुर (छत्तीसगढ़) से यात्रा कर रहे एक यात्री कोरोना पाजिटिव मिले है। सुबह एवं देर शाम तक कुल मिला कर 89 यात्रियों की कोविड 19 की एन्टीजन कीट द्वारा जाँच की गई। सुबह–शाम मिलाकर छः यात्री कोरोना पाजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की सैम्पलिग टीम में प्रमोद कुमार मिश्र स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, राम प्रताप (प्राविधिक सहायक), परशुराम मौजूद रहे हैं ।