देवरिया टाइम्स
भटनी विकास खण्ड में रविवार को पर्चा वापस व चुनाव चिन्ह का विरतण हुआ। जिसमें विकास खंड में प्रधान पद के 477 पर्चे भरे गए। जिसमे 2 अवैध घोषित हुए और 34 पर्चे वापस हुए । ग्राम सभाओं में सदस्य पद के लिए कुल 634 पर्चे भरे गए जिसमे 36 अवैध घोषित हुए व 27 पर्चे वापस हुए।
एक तरफ जहा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना को लेकर लॉक डाउन 35 घण्टे का लगा हुआ है जिसका पालन कड़ाई से करना है लेकिन भटनी विकास खण्ड के परिसर में कोरोना काल की धज्जियाँ उड़ती हुई दिखाई दी जहाँ दो गज की दूरी होनी चाहिए वहाँ एक के ऊपर एक लोग लदे हुए दिखाई दिए और स्थानीय प्रसाशन मूक दर्शक बना रहा ।