देवरिया टाइम्स
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरहज नगर इकाई द्वारा बाबा साहेब की जयंती के पूर्व संध्या पर बरहज पटेल नगर स्थित कैंप कार्यालय पर बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पार्चन का कार्यक्रम किया गया ,SFD प्रमुख अमन गुप्ता ने बताया कि बाबा साहेब देश के पहले व्यक्ति थे जो विदेश में जाकर अर्थशास्त्र से पीएचडी की डिग्री प्राप्त किये थे बाबा साहेब छुवा छूत और जाति पात का हमेशा विरोध किया करते थे बाबा साहेब को भारत के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया है.

इसी क्रम में देवरिया विभाग के विभाग संयोजक शिवम निषाद ने कहा कि सविंधान निर्माता एवं सामाजिक न्याय के प्रेरणा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया एक महान दार्शनिक राजनीतिक न्यायविद मानवविज्ञानी एवं समाज सुधारक होने के नाते बाबा साहब के बहुआयामी व्यक्तित्व थे उन्हें हमारे भारतीय संविधान के पिता के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी !
इस कार्यक्रम में प्रान्त राष्ट्रीय कला मंच सह प्रमुख नम्रता मिश्रा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम निषाद, छात्रा सह प्रमुख मुस्कान गुप्ता,कविता पांडेय, निखिल मिश्रा,अभिषेक गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !