देवरिया टाइम्स
थाना बरहज पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकिलों के चेसिस, इंजन एवं पार्ट्स को अलग-अलग कर बेचने वाले गिरोह के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था जिसके पास से चोरी की तीन मोटरसाईकिल मौके से बरामद की गयी थी। जिसके संबंध में थाना बरहज पर मु0अ0सं0- 280/19 धारा-41,411,413,414 भादवि पंजीकृत कर विवेचना की जी रही थी।
तत्समय पकड़े गये अभियुक्त जलालुद्दीन अंसारी उर्फ छोटे पुत्र अयूब अंसारी निवासी पटेल नगर पूर्वी थाना बरहज जनपद देवरिया की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के पश्चात अभियुक्त के बयान आदि से अभियुक्त सैफ अली पुत्र मजीर सा0 गडौना थाना बरहज, देवरिया का नाम प्रकाश में आया था। जिसको पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.03.2020 को मुखबिर की सूचना से लवरछी चौराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की रही है।
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.