देवरिया टाइम्स
देवरिया के बनकटा क्षेत्र के सिकटिया दीनाचक गांव में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सिकटिया दीनाचक गांव निवासी नबी हुसैन के बेटे मुस्तफा अली की शादी एक वर्ष पूर्व देवरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के सरौरा धूम नगर निवासी साबिया बेगम (25) से हुई थी। साबिया का पति पेशे से वेल्डर है जो दो माह पूर्व अरूणांचल कमाने गया हुआ है। सिकटिया दीनाचक स्थित घर पर साबिया के ससुर व सास रहते हैं। मंगलवार की रात साबिया का पति उसके मोबाइल पर फोन कर रहा था। नंबर नहींं उठने पर उसने बगल केे गांव में रहने वाली अपनी बहन नूर फातिमा को फोन करके नंबर रिसीव नहीं होने की जानकारी दी। नूर फातिमा द्वारा इसकी जानकारी अपने पिता नबी हुसैन को दी गई।

बुधवार की सुबह चार बजे ससुर नबी हुसैन साबिया के कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था जबकि पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। कमरे में देखा तो बहू साबिया मृत अवस्था में पड़ी मिली। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण भी जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को दी। बुधवार की सुबह मृतका के पिता व मां सिकटिया दीनाचक पहुंचे और ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाने लगे। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सोर्स ;-हिंदुस्तान