देवरिया टाइम्स
टाउनहाल स्थित आडिटोरियम में जिलाधिकारी अमित किशोर की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई, जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुए वर्चुअल स्कूल व ई-ज्ञान गंगा के माध्यम से पढ़ाई की जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की तरफ से दूरदर्शन व स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से पढ़ाई होगी। जिसकी समय सारिणी निर्धारित है। इसका प्रचार प्रसार अभिभावकों व छात्रों में किया जाए, जिससे छात्र तय समय पर अपनी पढ़ाई कर सकें।बीएसए प्रकाश नारायण श्रीवास्तव, एडीआइओएस राम हुजूर, जीआइसी प्रधानाचार्य पीके शर्मा, डा.भूपेंद्र मिश्र, महेंद्र प्रसाद, महाश्रय शर्मा, मिथिलेश सिंह, माधव सिंह, डीएन तिवारी, वकील सिंह आदि मौजूद रहे।